रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
ज़हरीला नाग है यह नशा - कविता - रमाकांत सोनी
शुक्रवार, जून 11, 2021
अँधेरी दुनिया को तज कर,
ज़िंदगी रोशनी से चमकाओ।
नशा अवगुण की है खान,
गर्त में प्यारे मत जाओ।
युवा खैनी का रसपान,
रगड़ कर गुटखा खाते हैं।
सड़क पर इतर कर बीड़ा,
ज़र्दे का पान चबाते हैं।
चंगे को मरियल कर देता,
मन की सद्बुद्धि हर लेता।
चढ़ता है जब सर पर नशा,
विनाश ख़ुद का कर लेता।
ज़हरीला नाग ये नशा,
आग़ोश में युवा पीढ़ी है।
कारण टीबी कैंसर का,
रोगों की पहली सीढ़ी है।
बर्बाद जाने कितने रिश्ते,
कितने घर फूँक डाले हैं।
छीने अबोध बच्चों के,
दूध मुख के निवाले है।
नचाया जाने कितनों को,
नशे में नाचती बोतल ने।
छीनकर सुख-चैन सारा,
दामन भरा मुश्किलों से।
ऐसे ज़हरीले प्राणी से,
झट से रिश्ता लेना तोड़।
हाथ जोड़कर विनती करूँ,
बंधुवर नशा करना दो छोड़।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर