अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी" - गुवाहाटी (असम)
ज़िंदगी - कविता - अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी"
गुरुवार, जून 10, 2021
बे-बाक, बे-हिचक हो कर
लिखती हूँ, मैं ज़िंदगी की दास्ताँ,
कुछ ज़ख़्म नासूर हो रीस्तें रहें।
ज़िंदगी भर ना मिली
नासूर ज़ख़्मों की कोई दवा,
पीड़ा भर दी ज़िंदगी में
दर्द दिया बे-इंतिहा,
मुँह से निकले पल पल आह।
कुछ ज़ख़्म गहरे रिश्तों के थे,
आघात कर, बनते फ़रिश्ते थे।
ज़ख़्म देकर करते बे-हताशा थे,
दर्द देकर, देखते तमाशा थे,
ज़िंदगी में भर्ती सिर्फ़ निराशा थे।
हर पल वह नज़रों से गिरते थे,
रिश्तें थे, इसलिए हम संभलते थे।
उन ज़ख़्मों में फैला है रोष,
ज़िंदगी हो गई मूक ख़ामोश।
मतलबी रहे, एहसान-फ़रामोश,
सुख छीन ज़िंदगी से, भर दिया आक्रोश।
क्यों होते है, ज़िंदगी में ऐसे रिश्ते,
भरे ज़ख़्मों को भी देते हैं, खरोंच।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर