विशाल भारद्वाज "वैधविक" - बरेली (उत्तर प्रदेश)
किसी के काम आओ - मनोरम छंद - विशाल भारद्वाज "वैधविक"
शुक्रवार, जून 04, 2021
शोर भी है मन व दिल में,
काम भी है ज़िंदगी में।
जीतना है जीत जाओ,
पर किसी के काम आओ।
काम भी ऐसा करो की,
बात हो सब के अमन की।
जीतना है जीत जाओ,
पर सभी का साथ पाओ।
साथ पाओ जब सभी का,
हर्ष पाओ हर जगह का।
जीतना है जीत जाओ,
पर अमन के गीत गाओ।
गीत भी तू गा मधुर सा
प्रेम गीतक हो ग़ज़ल सा।
जीतना है जीत जाओ,
पर दुश्मनी भूल जाओ।
भूल कर तू दुश्मनी को,
साथ पा ले तू अपन को।
जीतना है जीत जाओ,
पर सभी का प्रेम पाओ।
प्रेम भी हो तो सरल सा,
प्रेम रस भी हो सफ़र सा।
जीतना है जीत जाओ,
पर किसी के काम आओ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर