बृज उमराव - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
सावन - गीत - बृज उमराव
शनिवार, जुलाई 31, 2021
रिम झिम बरसे मेघा सैंया,
मनवां भीगा जाए।
सावन की रुत बड़ी सुहानी,
मन मोरा ललचाए।।
जिया जले मोरा भीतर भीतर,
उसको कौन बुझाए।
तुम तो गए परदेश कमाने,
धीरज कौन दिलाए।।
दर्द जिगर में उठता ऐसा,
पीर सही न जाए।
जब जब बिजली कडके नभ में,
मन मोरा घबराए।।
सखियाँ बोलें आजा गोरी,
काहे खड़ी ललचाए।
झूले पड़ गए हैं डाली पर,
देवें तुम्हें झुलाए।।
ज्यों ज्यों झूला ऊपर जाए,
मन मोरा घबराए।
काश जो होते पास हमारे,
देते तुम्हीं झुलाए।।
दिन बीते हैं गए महीने,
साल भी निकला जाए।।
अब तो मेरे प्रियतम आजा,
सावन तुम्हें बुलाए।
जब सों गए पलट न देखा,
एकदम दिया भुलाए।
का सौतन का फेरा पड़ गओ,
लीन्हों तुम्हें फँसाए।।
नैनन धार बहे अंसुवन की,
बिलकुल सूखे नाए।
सूख के तन काँटा भओ मोरा,
कैसे तुम्हें बताए।।
का मसगूल भए काम पे,
हमरी याद न आए।
पाती भेजी ख़बर कराई,
उत्तर देते नाए।।
तुरत लौट के ढिंग मे आओ,
जियरा मोरा जुड़ाए।
अगर लौट के अब न आए,
ज़िंदा पइहो नाए।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर