कुमुद शर्मा "काशवी" - गुवाहाटी (असम)
आँखें - कविता - कुमुद शर्मा "काशवी"
सोमवार, जुलाई 12, 2021
ये आँखे अब बूढ़ी हो चली है
अधूरे ख़्वाबों को सँजोते सँजोते,
जो देखती थी, सुनहरे ख़्वाब कभी
मचलती थी चपलता से तुझे रिझाने को,
तुम कहते, मृगनययनी सी तू
आँखों से हाल ए दिल बयाँ करती हो,
दिल करता है, इनमे डूब जाऊँ,
इन आँखों की जादूगरी से भी डरता हूँ
कहीं इनमें क़ैद न हो जाऊँ,
लफ़्ज़ जो होठों पे न आ सके
आँखों की भाषा ने पढ़ लिया,
नैनो की गहराइयों से इक़रार हुआ
इक नए सफ़र का आग़ाज़ हुआ,
आँखों में रंगीन मस्तियाँ छाई थी
कि ज़िन्दगी ने आँख मिचौली खेली,
आँख दिखाने, तुम पहुँचे सरहद पर
न तुम लौटे, न कोई ख़त आया,
अश्रु संग कई सावन गुज़रे
तब से तेरी राह निहारते
अब ये थक चुकी है,
नींद भी इनसे रुठ चुकी है
न पलकें बंद होती है
न अधूरे ख़्वाब पूरे होते है,
लोग कहते है, शहीद तुम हो गए
पर ये बेबस आँखें, कहाँ कहा मानती है,
ये तो तेरी शहादत पर
आँसू भी न बहा सकी
नीर इनका सूख चुका है,
ये तो आज भी तुझे ढूँढती है,
जो सपने, अधुरे रह गए
उन्हें फिर से बुनना चाहती है
तुझे पलको में बंद कर
क़ैद करना चाहती है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर