राजेश "बनारसी बाबू" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
कविता - कविता - राजेश "बनारसी बाबू"
शुक्रवार, जुलाई 09, 2021
एक छोटी सी रचना है,
एक कवि की परिकल्पना है,
कविता दिलों के तार है,
कविता शब्दों का भंडार है,
कविता कवि की वास्तविकता है,
कविता दिलों को झकझोरता है,
कविता मन की अभिव्यक्ति,
कविता शब्दों की शक्ति है,
कविता मन की भक्ति है,
कविता शब्दों को पिरोती है,
कविता मन को संजोती है,
कविता प्रकृति को बलखाती है,
शब्दों को परिकल्पना में दर्शाती है,
कविता शब्दों के मेल है,
कविता मन की उमंग है,
कविता दिलों की तरंग है,
कविता दिलों को हँसाती है,
कविता दिलों को जगाती है,
कविता मन की भावना को भी दर्शाती है,
कविता कवि की हँसी को दर्शाती है,
कविता कवि की व्यथा को भी बताती है,
कविता राष्ट्र का सम्मान है,
कविता एक कवि की छोटी सी परिकल्पना है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर