कविता - कविता - राजेश "बनारसी बाबू"

एक छोटी सी रचना है,
एक कवि की परिकल्पना है,
कविता दिलों के तार है,
कविता शब्दों का भंडार है,
कविता कवि की वास्तविकता है,
कविता दिलों को झकझोरता है,
कविता मन की अभिव्यक्ति,
कविता शब्दों की शक्ति है,
कविता मन की भक्ति है,
कविता शब्दों को पिरोती है,
कविता मन को संजोती है,
कविता प्रकृति को बलखाती है,
शब्दों को परिकल्पना में दर्शाती है,
कविता शब्दों के मेल है,
कविता मन की उमंग है,
कविता दिलों की तरंग है,
कविता दिलों को हँसाती है,
कविता दिलों को जगाती है,
कविता मन की भावना को भी दर्शाती है,
कविता कवि की हँसी को दर्शाती है,
कविता कवि की व्यथा को भी बताती है,
कविता राष्ट्र का सम्मान है,
कविता एक कवि की छोटी सी परिकल्पना है।

राजेश "बनारसी बाबू" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos