गोपाल मोहन मिश्र - लहेरिया सराय, दरभंगा (बिहार)
लेकिन क्या मैं सोचता रह जाऊँगा - कविता - गोपाल मोहन मिश्र
गुरुवार, जुलाई 08, 2021
रात में सूरज को तरसता हूँ,
दिन में धूप से तड़पता हूँ,
आख़िर क्या होगा मेरा...?
मै हूँ कहाँ इस यात्रा में...?
सोचता हूँ तो पाया!
मुझे
ना मंज़िल का पता है,
ना पहचान है,
ना रास्ते में हूँ,
ना सराय में,
मंज़िल भी सोचती होगी,
ये भी
अजीब नादान है!
खजूर की छाँव देख भी
ललचा जाता हूँ,
जबकि जानता हूँ मैं
थोड़ा आगे ही तो,
पीपल की घनी छाँव भी है!
राह छोड़
पगडंडियों
पर भटक जाता हूँ,
जबकि मैं
देख चुका हूँ पहले भी
कि,
इनका भी तो
ये राह ही
पड़ाव है!
ऐसा लगता है
जैसे मैं नींद में हूँ,
अभी मैं
सो रहा हूँ,
आँख भी खुलती है,
कई बार
खुली भी है,
अँधेरा देख
पता ही नहीं लगता कि,
भोर है या रात,
और मैं फिर सो जाता हूँ!
मैं सोचता हूँ,
इस बार
वो मुझे बताएगा नहीं
जगाएगा!
सही राह पर नहीं चलाएगा,
बल्कि
अपनी गोदी में उठाएगा,
झूठी हँसी नहीं,
सच्चे आँसू रुलाएगा...!
लेकिन क्या मैं सोचता रह जाऊँगा...?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर