रवि कुमार दुबे - सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
रण का क्षण - कविता - रवि कुमार दुबे
सोमवार, जुलाई 05, 2021
यह रण का क्षण है,
उठो, मत भागो।
कब तक यूँ नींद में रहोगे,
अब उठो अब तो जागो।
रवि अब रहा है चमक,
दिखा रहा अपनी धमक।
समय की पुकार सुनो,
ज्वाला है रही धधक।
विश्राम की नही,
आवाह्न की अब बारी है।
मन की आवाज़ सुनो,
ये युद्ध की तैयारी है।
तुम राणा बनो या बनो शिवाजी,
जीतना होगा तुमको ये बाजी।
ये रण का क्षण है प्यारे,
लगा दो अपने जान की बाजी।
दुश्मन कभी निर्भीक न हो,
तुम किंचित भयभीत न हो।
तुम विश्व विजय कर वापस आओ,
ये हार तुम्हारी मीत न हो।
समय की सुनो पुकार,
दुश्मन के सीने में करो वार।
ये युद्ध की घड़ी है,
हर पल रहना तुम तैयार।
तुम आगे बढ़ो और विजयी हो,
तुम वीरता की पराकष्ठा बनो।
देश का हर बालक तुम सा बने,
तुम उनके लिए मंज़िल का रास्ता बनो।
ये देश तुम्हारा नमन करे,
तुम्हें भारत माँ का लाल कहे।
तुम कभी न झुकना और न रुकना,
माँ भारती तुमसे निहाल रहे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर