नूरफातिमा खातून "नूरी" - कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
सुहानी ढलती शाम हो - कविता - नूरफातिमा खातून "नूरी"
शुक्रवार, जुलाई 16, 2021
दिल में यादें तमाम हो,
सुहानी ढलती शाम हो।
यादें याद आती रही,
हँसाती, रुलाती रही,
बुलबुल चहचहाती रही,
बारिश में ये नहाती रही।
ज़ुबान पर तेरा नाम हो,
सुहानी ढलती शाम हो।
सूरज पश्चिम ढलने लगा,
चाँद भी निकलने लगा,
हवा तेज़ बहने लगा,
तारा भी चमकने लगा।
हाथ में सुकून जाम हो,
सुहानी ढलती शाम हो।
पसरती ख़ामोशी हो,
ना कहीं मायुसी हो,
कौवों की जासूसी हो,
बच्चों की कानाफूसी हो।
बे-फ़िक्र ना कोई काम हो,
सुहानी ढलती शाम हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर