ऋचा तिवारी - रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
उम्मीद का दिया - कविता - ऋचा तिवारी
शुक्रवार, जुलाई 02, 2021
तुम्हारे आने की ख़ुशी कुछ यूँ,
मेरे चेहरे पर निखर आती है।
छुपी हुई लबो की मुस्कुराहट,
जाने क्यूँ सबको नज़र आती है।
वैसे तो छोटी छोटी बातों में हम,
तुमसे यूँ ही खफ़ा हो जाते हैं।
पर तुम्हारे जाने के बाद जाने क्यूँ,
हम ख़ुद से ही बेवफ़ा हो जाते है।
वो प्यारी रातो में तेरे कँधे में,
सर रख कर सोने का जो एहसास है।
वो मेरी ज़िंदगी में हुए,
कई ख़ूबसूरत लम्हों से भी ज़्यादा ख़ास है।
तुम साथ रहते हो तो ज़िंदगी की,
परेशानियाँ भी कुछ कम सी लगती है।
तुम्हारे जाने के बाद, ख़ुद की परछाई भी,
कुछ बदली बदली सी लगती है।
मेरे नाराज़ होने पर, तुम मुझे बार बार,
कुछ इस तरह मनाते हो।
कि उम्मीद का दिया बन कर,
तुम हर दम मेरे दिल में जल जाते हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर