शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली' - फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
अंधियारों के पास रहा हूँ - गीत - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
शुक्रवार, अगस्त 27, 2021
अंधियारों के पास रहा हूँ,
उजियारों से दूर।
अन्धकार नें सदा किया है
पथ दर्शन भरपूर।
कितना प्यार मिला है उनसे
कितना है अनुराग?
दु:ख के पल में सजल नयन से
झलके अरे! विराग।
उनका है संसार अकेला
पीड़ा केवल राग।
अंधियारे अस्मिता छिपाए
जीते खाकर साग।
अंधियारों में नूर छिपे हैं
उजियारे मद चूर।
दुर्दिन देखे अंधियारों नें
उजियारे जागीर।
अंधियारों के घर सूने हैं
उजियारों के भीर।
अंधियारों का चंदा साथी
उजियारों का सीर (सूरज)।
अंधियारे कितने असुरक्षित
वे रक्षित प्राचीर।
अंधियारों की ओर चले हैं
उजियारों के शूर।
अंधियारों ने बेटी व्याही
उजियारों के ठाँव।
प्रेम न शान्ति मिली बेटी को
आह! न स्नेहिल छाँव।
कर दहेज़ की माँग, न पाए
टिक बेटी के पाँव।
उजियारे कितने कलुषित हैं
प्यारा मेरा गाँव?
छद्म भरे घर उजियारों के
वे हैं कितने क्रूर?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर