दीपा पाण्डेय - चम्पावत (उत्तराखंड)
देशभक्ति - गीत - दीपा पाण्डेय
रविवार, अगस्त 15, 2021
खड़ा हिमालय नतमस्तक-सा
मौन सदृश सब देख रहा,
नदियों के पावन जल-कण में
वीरों का स्वर गूँज रहा।
देश की रक्षा की ख़ातिर
तुम देशभक्त कहलाते हो,
प्राणों के बलिदान की ख़ातिर
शहीद अमर कहलाते हो।
केसर घाटी की माटी भी
शत्रु रक्त से हर्ष हुई थी,
वीरों के जयनाद से भी
धरा भी तब मुस्काई थी।
माँ के वीर सपूतों में ही
त्याग, साहस, बलिदान है,
उनके शौर्य पराक्रम से ही
यह देश आज़ाद है।
महापुरुषों के चरितार्थों का
गाथाओं में गान हो,
कश्मीर से दक्षिण भारत तक
राष्ट्र का सम्मान हो।
समर भूमि में शहादतों का
शंखनाद सा घोष हो।
देशभक्ति की भावना
वतन के हर इंशा में हों।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर