गणपत लाल उदय - अजमेर (राजस्थान)
ऐसा बन्धन रक्षा बन्धन - कविता - गणपत लाल उदय
रविवार, अगस्त 22, 2021
यह धागों का है एक ऐसा बन्धन,
कहते है सब इसको रक्षा-बन्धन।
अटूट प्रेम बहन-भाई का उत्सव,
बहनें लगाती भाई तिलक-चंदन।।
इस पर्व की ऐसी अलग पहचान,
सावन मास में आए ये हर साल।
बहनें इस दिन फूले नही समाती,
सजाके लाती ख़ुशियों का थाल।।
इन कच्चे धागों का यह ऐसा पर्व,
बहन-भाईयों पर करते सब गर्व।
सुरक्षा का वचन देता है हर भाई,
जब बंध जाती राखी यह कलाई।।
घेवर व गुजिए घर बनाते मिठाई,
साथ बैठकर खाते बहनें व भाई।
राखी पर मिलते है सभी परिवार,
बुलाते है सब अपनें बेटी-जवाई।।
मनभावन राखी लाती सब बहन,
चाँद-सितारे सी चमके ये जहान।
राखी की लाज ये भईया निभाएँ,
बहनों को देता उपहार मूल्यवान।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर