आराधना प्रियदर्शनी - हज़ारीबाग (झारखंड)
अपरिचित या मित्र - कविता - आराधना प्रियदर्शनी
गुरुवार, अगस्त 19, 2021
इतने सालों बाद,
सोचने की ख़ुद को वजह दी है,
संजोग है या ईश्वर का इशारा,
दिल में तुमको जो जगह दी है।
ये मन कभी तुमको तो कभी,
जैसे ख़ुद को समझाता हो,
वो भी कर देता है मुमकिन,
जो ना औरों के लिए कर पाता हो।
ना जाने क्यों इतने ज़ख़्मों के बाद भी,
क्यों मन ने तुमको स्वीकार किया,
शायद ये भी हो एक छलावा कोई,
फिर भी अपनापन और प्यार दिया।
तुम ख़ुद ही चलकर आए,
मैं तो बिलकुल अंजान थी,
मेरी परछाई ही थी साथी मेरी,
ख़ामोशियाँ ही जैसे पहचान थी।
प्यार पहले भी था लोगो से,
प्यार तो अब भी करती हूँ,
पर किसीको अपनाने से पहले,
आज भी उतना ही डरती हूँ।
ना छोडूँगी मैं साथ तुम्हारा,
आज यह वादा करती हूँ,
कभी दिल ना दुखेगा तुमसे मेरा,
ऐसी आशा मैं करती हूँ।
हम हो हर सुख दुख के साथी,
एक दूजे के सहायक हो,
सदा पवित्रा रहे ये रिश्ता,
ये दिन दोस्ती का तुम्हें मुबारक हो।
बूझो तो एक पहेली हो,
कल्पनाओं का रंगीन चलचित्र हो,
यह नाता है असमंजस एक सवाल का कि तुम,
अपरिचित हो या मित्र हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर