निर्मला सिन्हा - डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़)
इंसान - कविता - निर्मला सिन्हा
शनिवार, अगस्त 07, 2021
सिर पर टोपी, माथे पर तिलक सबब पूछती है क्या?
ऐ सियासत जरा ये बता
ये हवा मज़हब पूछती है क्या?
हैं यहाँ सब भगवान के ही बच्चे, दौड़ता सबमें एक ही रंग का ख़ून फिर क्यों कटते मरते हो आपस में?
शैतान की पूजा करते हो क्या?
अगर कुछ करना ही है ज़िंदगी में तो संघर्ष करो।
अच्छा ये बताओ
अपनों को ख़ुश रखने के लिए मेहनत करते हो क्या?
नहीं करती कोई शिकायत हमसे ज़िंदगी,
फिर क्यो शिकायत करते रहते हो अपनी ज़िंदगी से तुम?
लिया है इंसान का जन्म
अपने हर कर्म के फल को यहीं भुगतोगे।
ये याद रखना तु है इंसान,
हम जहाँ रहते हैं वो धरती है,
तु धरतीपुत्र है।
यहाँ हर किसी का जन्म
किसी मक़सद से होता है,
जिसने अपने जन्म का मक़सद ना समझा हो
वह तो नासमझ ही रह गया।
ये याद रख कि अच्छे वक़्त की तलाश में
अपनों को भी खोना पड़ता है,
बुरों के लिए अच्छा भी बनना पड़ता है,
नहीं मिलता यहाँ मुफ़्त कुछ भी, ज़िंदा रहने के लिए
ऑक्सीजन भी ख़रीदना पड़ता है।
कर ले तु कुछ नेक काम,
इंसान का जन्म मिला है
इंसान बन जानवर या कसाई नहीं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर