निर्मला सिन्हा - डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़)
परी - कविता - निर्मला सिन्हा
गुरुवार, अगस्त 19, 2021
वो परियों की दुनिया और उस परीलोक की
शहज़ादी जैसी मेरी बिटिया।
ख़्यालों के उपवन में बेख़ौफ़
कुलाँचे मारता उसके मन का मृग...
बावरे पंछी सा आसमाँ को छूती
हज़ारों हसरतें उसकी।
ज़िंदगी जाने कब उसे स्वपनलोक से निकालकर
इन दुनियावी हक़ीक़तों के
भँवर जाल में उलझा दे।
ये सोच-सोच कर घबराए मन मेरा।
जब भी देखता हूँ अपनी नन्ही परी को
मन करता है कि
तारों को उसके बालों में लगा दूँ,
जुगनुओं को उसके आस-पास उड़ा दूँ।
तितलियों के पंख उसे लगा दूँ,
बना दूँ उसे एक सुन्दर सी परी।
नज़र ना लगे उसे
इसलिए एक काला टीका लगा दूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर