कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
पूनम की रैन - कविता - कर्मवीर सिरोवा
मंगलवार, अगस्त 31, 2021
बांडी की तरह लगते
ज़हरीले गोल गोल मटमैले
सुनहरे श्याम कैश,
आँखें ठहर जाएँ,
खुली की खुली रह जाए,
ऐसे दिल पर आघात करते तेरे नैन।
लबों पर वर्णित
सुलगती, प्रेममयी बोलती नकारती आवाजें,
गाल हैं जैसे
साँझ की लालिमा
किसी धोरे के वक्ष पर गिरी हो,
मुख से बिखरता
रंगोली सा आकर्षण
मेरे ह्र्दयपटल पर
लूट रहा मेरा चैन,
कर्मवीर को लग रही
तू कृष्णपक्ष में पूनम की रैन।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर