आराधना प्रियदर्शनी - हज़ारीबाग (झारखंड)
साड़ी - कविता - आराधना प्रियदर्शनी
शुक्रवार, अगस्त 27, 2021
एक ख़ुशी का संचार है,
अपना सा एक व्यवहार है,
एक लहजा है संस्कार है,
एक स्त्री का शृंगार है।
संभावनाओं की उत्पत्ति है,
भावनाओं की आकृति है,
कहीं रिवाजों की सहेली,
तो कहीं भारत की संस्कृति है।
चंचल मृदुल नहरों की तरह,
सौंदर्य को एक आभार है,
इनसे जुडी श्रद्धा और साधना,
ख़ुशियों का जैसे त्यौहार है।
ज्ञान तो अपने अंदर है,
अपना ही आत्मसत्कार है,
वस्त्र छवि को निखारता है,
ना की एकमात्र सरोकार है।
दृष्टिकोण है अपना अपना,
ना कुछ भी अलभ्य है,
साड़ी सिर्फ़ पोशाक नहीं,
एक किरदार अनोखी सभ्य है।
सुंदरता की प्रतिमा अनुपम,
मनचला मनमाना सा बादल है,
कभी धर्म कभी मानवता का प्रतीक
सहज लहराता ममता का आँचल है।
पोशाक से हम प्राचीन और नवीन नहीं होते,
ये तो बस एक छलावा है,
साड़ी नारी का सम्मान है,
ना की एकमात्र पहनावा है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर