शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली' - फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
मुख्य पृष्ठ
प्रार्थना
भक्ति
भगवान कृष्ण
भगवान् श्रीकृष्ण का अवतरण - गीत - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
भगवान् श्रीकृष्ण का अवतरण - गीत - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
शुक्रवार, सितंबर 03, 2021
पुनः अवतरण इस धरती पर,
आश्रय केवल कृष्ण तुम्हारा।
क्षरण हो रहा है संस्कृति का,
स्वार्थमयी हैं सारे बंधन।
ऐसी विषम परिस्थिति में प्रभु,
करता है मन मेरा क्रंदन।
राह बता दो आकर मोहन,
चरण शरण करता हूँ वंदन।
ऐसे मे मैं खोज रहा हूँ,
मिल जाएगा मुझे किनारा।
आतंकी के जाल बिछे हैं,
आओ श्याम मिटाना होगा।
घर-घर जलतीं अरे! राधिका,
हे प्रिय कृष्ण! बचाना होगा।
कायरता मन भीतर बैठी,
गीता पुनः सुनाना होगा।
पाच्जन्य फूँको अरि दहले,
हे योगेश्वर! तुम्हीं सहारा।
कालिंदी तट सूने-सूने,
कटे कदम्ब तुम्हारे प्यारे।
मथुरा की गलियों में खोजे,
साधु अकेला राह निहारे।
अप्रतिम योद्धा लो फिर उद्भव,
हम सबके हो कृष्ण दुलारे।
पुलिन 'अंशुमाली' के बन कर,
रोंको भटकी जीवन धारा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर