मिथलेश वर्मा - बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)
बारिश की भयावहता - कविता - मिथलेश वर्मा
गुरुवार, सितंबर 23, 2021
बारिश की भयावहता उनसे पूछो,
जब वर्षा जम के बरसती है।
घासों के छप्पर से बूँदें,
टप-टप कर टपकती है।
बारिश उतनी भी सुंदर नहीं होती,
जितनी कविता में लगती है।
बारिश की भयावहता उनसे पूछो,
जिनके चूल्हे घण्टों में सुलगती है।
भूखे ही सो जाते है बच्चे,
तृष्णा से पेट बिलखती है।
बारिश उतनी भी सुंदर नहीं होती,
जितनी कविता में लगती है।
बारिश की भयावहता उनसे पूछो,
जिनके फसलें बूँदों से पिटती है
बाढ़ से भर जाते हैं खेत,
आत्मा किसान की चीख़ती है।
बारिश उतनी भी सुंदर नहीं होती,
जितनी कविता में लगती है।
बारिश की भयावहता उनसे पूछो,
जिनके फ़सलें माहों में पकती है।
देख अम्बर में मेघों को,
एक पल को आँखें न लगती है।
बारिश उतनी भी सुंदर नहीं होती,
जितनी कविता में लगती है।
बारिश की भयावहता उनसे पूछो,
जिनके नौका लहरों में लपकती है।
फिर आश लगाए भोजन का,
किनारों को पलकें तकती है।
बारिश उतनी भी सुंदर नहीं होती,
जितनी कविता में लगती है।
बारिश की भयावहता उनसे पूछो,
जिनके घर घाटी में बसते है।
थोड़े आँधी पानी से ही,
मृदा, बालू सा सरकती है।
बारिश उतनी भी सुंदर नहीं होती,
जितनी कविता में लगती है।
बारिश की भयावहता उनसे पूछो,
जो नदी किनारे बस्ती है।
बारिश से बढ़ जाता पानी,
और घर कीचड़ से पटती है।
बारिश उतनी भी सुंदर नहीं होती,
जितनी कविता में लगती है।
बारिश की भयावहता उनसे पूछो,
जिनके रातें गलियों में कटती है।
जब बादल-बिजली कड़कती है,
तब मन आश्रय को तरसती है।
बारिश उतनी भी सुंदर नहीं होती,
जितनी कविता में लगती है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर