अभिषेक मिश्रा - बहराइच (उत्तर प्रदेश)
गौरैया के अंडे - कविता - अभिषेक मिश्रा
शुक्रवार, अक्टूबर 01, 2021
गौरैया के नीले अंडे
इनमे छिपी हुई नन्ही से सी जान
बड़े दिनों बाद शायद मुद्दतों बाद,
उस चिड़िया ने सहेज का रखे थे ऊँचे
अटारी पर इस उम्मीद में की इस बार
कोई समझौता नहीं करूँगी!
मैं इनको पंख देकर आसमान में
उड़ाऊँगी!
मनुष्यों के क्रूर
व्यवहार से दूर गगन के इस छोर से उस छोर तक...
यही सोचकर इनको पाल रही हूँ!
ठीक उसी दिन,
जब सृष्टि अपनी रची सारी व्यवस्थाओं को
एक नया आकार देगी!
मनुष्य की मनुष्यता जागेगी तब
कोई कवि लिख रहा होगा अपनी
व्यथा...!
तब इन्हे बाहर लाऊँगी!
फिर मैं मुक्त हो जाऊँगी,
धो डालूँगी उन दुखों को
आँसुओं से जो समय ने दिए हैं!
फिर मिटेंगे सारे विषाद,
मिल जाएगा विस्तृत नभ में
कोई एक स्थान!
जिसका न आदि होगा न अंत!!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर