डॉ॰ सत्यनारायण चौधरी - जयपुर (राजस्थान)
गुरु - कविता - डॉ॰ सत्यनारायण चौधरी
रविवार, सितंबर 05, 2021
शिक्षक वह जो करें मार्ग प्रशस्त,
जिसके सीख से अज्ञान हो अस्त।
जीवन को मिलता नव संगीत,
वही सद्चरित और उन्नति का मीत।
गुरु ही तो होता है खेवनहार,
वही पार लगाए अपनी पतवार।
गुरु दीये सा ख़ुद ही जलता,
ख़ुद जलकर अँधियारा हरता।
गुरु का ज्ञान मिले जो हम को,
सफल बना दे जीवन को।
गुरु ही मिलाए गोविंद को,
कर दो न्यौछावर तन मन को।
जिससे सीख मिले वह शिक्षक,
वही हमारा है जीवन रक्षक।
कोरे कागद का वह चित्रकार,
वही गीली मिट्टी का कुम्भकार।
गुरु संदीपन की कृपा से
कान्हा से श्रीकृष्ण कहलाए,
गुरु वशिष्ठ की शिक्षा पाकर
भगवान राम भी मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाए।
जो है हमारा पथप्रदर्शक,
वही गुरु है, वही है शिक्षक।
गुरु की महिमा का न कोई पार,
उसके बिन अधूरा जीवन संसार।
गुरु की गरिमा के आगे
मैं लघु मानव क्या-क्या बोलू,
मेरे पास नहीं है शब्द ऐसे
जिन पर उसकी महिमा तौलू।
रवि-शशि भी लगते लघुतर,
ऐसे होते हैं हमारे गुरुवर।
सदा जो आशीष मिले गुरु से,
कोई भी कार्य फिर नहीं रहें अधूरे।
ऐसे गुरु को साष्टांग दण्डवत प्रणाम,
उसी में बसते सारे तीर्थ, उसी में हैं सारे धाम।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर