अभिषेक विश्वकर्मा - हरदोई (उत्तर प्रदेश)
जय हो विश्वकर्मा भगवान की - कविता - अभिषेक विश्वकर्मा
शुक्रवार, सितंबर 17, 2021
बोलो जय विश्वकर्मा भगवान की,
इस जगत के देव महान की,
जय हो विश्वकर्मा भगवान की।
इस सृष्टि के निर्माता तुम हो,
हर विपदा से हमें उबारे,
सबके भाग्य विधाता तुम हो।
सकल सृष्टि के कर्ता धरता,
हम सब के हो पालन कर्ता,
नाम तुम्हारा लेकर के ही,
हर एक काज सफल है होता।
बुद्धि विवेक के तुम हो दयाक,
हम सबके तुम हो परिचायक,
हम सब तेरा ध्यान लगाते,
सब पापों से हमे बचाते,
भूल भटक जाए यदि कोई,
उसको सही हैं राह दिखाते।
ध्यान करे जो विश्वकर्मा का,
बुद्धि विवेक को पाता है,
जो आता है शरण में इनकी,
बंधन से मुक्ति पाता है।
जय बोलो देव महान की,
जय हो विश्वकर्मा भगवान की।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर