अभिषेक द्विवेदी 'नीरज' - गोपालगंज (बिहार)
मैं कैसे भूल जाऊँ? - कविता - अभिषेक द्विवेदी 'नीरज'
शनिवार, सितंबर 18, 2021
वो मेरा प्यारा सा गाँव,
वो पेड़ों की ठन्डी छाँव,
वो कलियाँ फूलों की,
मस्तियाँ सावन की झूले की,
मैं कैसे भूल जाऊँ?
वो प्यारी सी डाँट नानी की,
उनकी कहानी राजा रानी की,
वो सीधे-सादे मेरे नाना,
उनका मुझ पर प्यार लुटाना,
मैं कैसे भूल जाऊँ?
वो बचपन की बात,
सुकून की वो रात,
दिन वो फ़ुर्सत की,
साथ दोस्तों की क़ुर्बत की,
मैं कैसे भूल जाऊँ?
वो किताब से भरे बस्ते,
स्कूल की वो ऊबड़-खाबड़ रास्ते,
मन और उमंग की पाँखें,
अल्हड़ सपनों की आँखें,
मैं कैसे भूल जाऊँ?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर