शिवचरण सदाबहार - सवाई माधोपुर (राजस्थान)
राह संघर्ष की - कविता - शिवचरण सदाबहार
गुरुवार, सितंबर 02, 2021
राह संघर्ष की तुझे,
अकेला ही चलना होगा।
कर्म की शाख पर
तब ही खिल सकेंगे फूल,
मेहनत के पानी से
उसे सींचना होगा।
निराशा में हाथों की लकीरों को,
दोष देना नहीं।
मुश्किलों से भागेगा तू,
तो कभी सफल होगा नहीं।
टूटते हौंसलों के अँधेरों में तुझे,
दिया दृढ़ निश्चय का जलाना होगा।
राह संघर्ष की...
मीत, रिश्ते-नाते सब साथ छोड़ जाएँगे,
सिर्फ़ सत्य तेरा साथ निभाएगा।
कौन तेरा अपना है इस जहाँ में,
तू ख़ुद ही समझ जाएगा।
ज़िंदगी तजुर्बा है जीने का,
तुझे सीखना होगा।
राह संघर्ष की...
है जिस रास्ते में मुश्किल,
है रास्ता वो ही सही।
जो भागने लगे डरकर,
है सबसे बड़ा कायर वही।
ज़िंदगी इम्तिहान है,
तुझे देना होगा।
राह संघर्ष की...
परिश्रम की धूप में जो है चलता,
सफलता की छाँव उसी को है मिलती।
जो अनवरत लड़ता है मैदान-ए-जंग में,
जीत उसी को है मिलती।
हारने का जो डर है,
तुझे उसे निकालना होगा।
राह संघर्ष की...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर