प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
सूना-सूना लगता है - कविता - प्रवीन 'पथिक'
शुक्रवार, सितंबर 17, 2021
तेरे बिन घर अपना ये,
सूना-सूना लगता है।
फूलों ने खिलना छोड़ दिया,
भौरों ने भी मुख मोड़ लिया।
पौधे बिन जल के सूख गए,
सबने निज बंधन तोड़ दिया।
गृहकुंज का एकाकीपन,
अब दूना सा लगता है।
तेरे बिन घर अपना ये,
सूना-सूना लगता है।
तू थी तो लगता जैसे यूँ,
मौसम में भी मादकता है।
तेरे बिन क्या कहूँ 'माँ' तुझसे,
जीने की क्या सार्थकता है?
जीवन का पल-पल तब,
भूना-भूना लगता है।
तेरे बिन घर अपना ये,
सूना-सूना लगता है।
टूट जाता, घर जब आता
तेरे वहाँ न होने से।
खो दिया सब कुछ मैंने यूँ,
ख़ुद को तुझसे खोने से।
सजल नयनों का कोना,
भीना-भीना लगता है।
तेरे बिन घर अपना ये,
सूना-सूना लगता है।
ऐसा कभी न होता,
कि, तू वहाँ न होती है।
तेरी ममता की ख़ुशबू तो,
सम्पूर्ण सदन में सोती है।
एक पल का समय भी,
महीना-सा लगता है।
तेरे बिन घर अपना ये,
सूना-सूना लगता है।
माँ, तेरी ममता में लगता,
छिपा जीवन का सार हो।
जन्म ले धरती पर आऊँ,
तेरी आँचल का आधार हो।
सिवाय तेरे सपना मेरा,
झीना-झीना लगता है।
तेरे बिन घर अपना ये,
सूना-सूना लगता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर