डॉ॰ ममता बनर्जी 'मंजरी' - गिरिडीह (झारखण्ड)
छवि (भाग १५) - कविता - डॉ॰ ममता बनर्जी 'मंजरी'
सोमवार, अक्टूबर 11, 2021
(१५)
हठवादिता-मोह-मद कारण, मानव के अपकर्ष का।
मानव स्वयंमेव पथ चुनता है, विषाद या तो हर्ष का।।
मंजिल एक सभी धर्मों की, अलग-अलग हर राह हैं।
अलग-अलग हैं नाव सभी के, अलग-अलग मल्लाह हैं।
अगर सवारी करें आप ही, नाव बीच ज्यों छेद है।
नाव डूब जाती पानी में, इसी बात की खेद है।।
कर्म अधर्मी का होता है, उसी सवारी की तरह।
डूबे स्वयं डुबोए सबको, कौन करे किससे जिरह?
सोच अधर्मी की होती है, धर्मी से बिल्कुल जुदा।
वही भेद करते हैं बरबस, राम बड़ा है या ख़ुदा।।
बुद्ध-यीशु-महावीर-नानक, नहीं किसी को मानते।
मेंढक कूप सरीखा होते, सिंधु नहीं पहचानते।।
पहचान तभी हो सकती है जब, उर तल में उजियार हो।
मानव मात्र हेतु उर तल में, सद्भाव और प्यार हो।।
अरे मूर्ख! यह जग है न्यारा, विभिन्नता से है भरा।
छवि बड़ी निराली है इसकी, खोलो आँखों को ज़रा।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर