सीमा वर्णिका - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
दिनमान - कविता - सीमा वर्णिका
सोमवार, अक्टूबर 25, 2021
प्राची से रवि का हो रहा आगमन,
ला रहा वह संग भोर भरा दामन।
शीतल सुवासित बयार बहने लगी,
मनमोहक पुष्पों से निखरा चमन।
धूप की चादर तन गई चारो ओर,
सुनाई पड़ने लगा हर तरफ़ शोर।
काम पर निकले श्रमिक व कृषक,
वक़्त को जैसे चुरा लेता कोई चोर।
थक कर खेतों पर बेचारे किसान,
पेड़ों की छाया में वह करें विश्राम।
मिले असीम आनंद वहाँ छाँव में,
तन को भी मिलता थोड़ा आराम।
सूरज भी कब तक रुकता भला,
पक्षियों का झुंड भी लौट चला।
संध्या भी अब ढलने को आई,
आ गई है पावन गोधूलि बेला।
घर की राहें प्रतीक्षा में बिछ गई,
रोटियाँ भी लो अब तो सिंक गई।
एहसास हो वापसी की घड़ी का,
माँ की दृष्टि द्ववारे पर टिक गई।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर