मनस्वी श्रीवास्तव - प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
माँ का प्रेम - कविता - मनस्वी श्रीवास्तव
शुक्रवार, अक्टूबर 22, 2021
ना होकर भी जो संग मुझमे निहित साकार है,
मेरा रूप रंग मनोवृत्ति सब जो भी आकार है।
माँ ही तो अलंकार है मेरे चित्त की चित्रकार है।
मन की कथा हो या अंतरव्यथा हो,
सदा मन के कोने में देती सदा हो,
संघर्ष में अडिगता जिसके जीवन का आधार है।
माँ ही तो अलंकार है मेरे चित्त की चित्रकार है।
मंदिर की मूरत में अपनों की सूरत में,
दिखती वो दिव्य सी जैसे कोई चमत्कार है।
माँ ही तो अलंकार है मेरे चित्त की चित्रकार है।
जीवन की आशा जो कर्म की परिभाषा जो,
निश्छल सी मुस्कान जो प्रेमपूर्ण करताल है।
माँ ही तो अलंकार है मेरे चित्त की चित्रकार है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर