राजेन्द्र कुमार मंडल - रामविशनपुर, सुपौल (बिहार)
नदी - कविता - राजेन्द्र कुमार मंडल
बुधवार, अक्टूबर 06, 2021
न इर्ष्या-द्वेष, न अभिमान की धारा है,
हर्षित हैं सर्व प्राणी वहाँ,
जहाँ-जहाँ तूने पाँव पसारा है।।
रोम-रोम धरा का पुलकित,
प्राणी मिटाते प्यास जहाँ किनारा है।
तू इर्ष्या-द्वेष, न अभिमान की धारा है।।
नतमस्तक सर्व प्राणी आगे तुम्हारे,
युगों-युगों तक चले तेरे सहारे।
कृति तुम्हारी धरातल पर पाँव पसारा है।
तू इर्ष्या -द्वेष, न अभिमान की धारा है।।
सीख मानवता को दे रही तू एक संदेश में,
सर्व प्राणी हितकारी बढ़े चलो,
सुख-दुःख दोनों तीरों के भेष में।
निगलते जा रहे अब मानव तुझे,
बने और सब प्राणी बेसहारा हैं।
न इर्ष्या-द्वेष, न अभिमान की धारा है।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर