शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली' - फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
ओ पौरुषेय! न मानो हारी - कविता - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
सोमवार, नवंबर 01, 2021
क्षणिक जीवनी
यह मेला है
जाने की कर लो तैयारी।
बिखरा जो कुछ, उसे
समेटो
पर कुछ करके ऐसा जाना-
फूले सदा तुम्हारी क्यारी।
क्षणभंगुर जग
आह! खिलौना
काल खड़ा है पीछे हँसता।
माया छोड़ो
ममता छोड़ो
अपना ही अपनों को डसता।
जिसको सींचा
पौध बन गया
फूली घर की फुलवारी।
किन्तु न चिंता, तुम कैसे हो?
पर संबल का लिए सहारा-
ओ पौरुषेय! न मानो हारी।
सूर्य उगा
मार्तण्ड बन गया
क्षितिज छिप गया रक्तिम धारी।
पुलिनों नें थामा अपने को-
जो भटके थे निज अपना पथ
पर धारा तट छोंड़ सिधारी।
तेरा सब कुछ
सब छीनेंगे
अर्थी केवल पथिक सवारी।
फिर भी माया बन्धन लिपटा
जाग पथिक तू-
खेल, जीत ले अपनी पारी।
चल सब छोड़, न कोई तेरा
तिनके-तिनके जोड़ा तूने
और बनाया रैन बसेरा।
श्रमवीथी पर चलते-चलते
कितनों में की प्राण प्रतिष्ठा
सबने देखा सुखद सबेरा।
सबको लिए समेटे चलता
दु:ख में सुख में भागा-भागा
और निभाई दुनियादारी।
तुम्हें 'अंशुमाली' सब भूले
पर तुम दीप जलाए रखना-
आह! कटेगी घन अंधियारी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर