अशोक बाबू माहौर - मुरैना (मध्यप्रदेश)
पहन लिए नए-नवेले कपड़े फिर से - कविता - अशोक बाबू माहौर
सोमवार, अक्टूबर 04, 2021
और ये पेड़ों की
हरी भरी पत्तियाँ झूमने लगीं
बाग बग़ीचे
फूल अनेक रंग बिरंगे
महक उठे
भँवरे तितलियाँ मँडराने लगे,
गाने लगीं हरित घास
नए पुराने गीत,
मंद हौले-हौले लहराती मस्तमौला सी
बनठन कर।
मानो साथ अपने बयार भी
लाकर बारिश की बूँदें तनिक
नहला रही हो छोटे बड़े पेड़ों को,
धीरे से, माटी को सुगन्धित बनाकर
फैला रही हो
अनन्त मनमोहक ख़ुशबू
जहाँ-तहाँ
कोसों दूर
और वातावरण में।
मुझे लग रहा है
आई है ऋतु नई
या पहन लिए कपड़े
वसंत ने
नए-नवेले फिर से।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर