गणेश भारद्वाज - कठुआ (जम्मू व कश्मीर)
सीखो - कविता - गणेश भारद्वाज
सोमवार, अक्टूबर 25, 2021
हालात बदलते रहते हैं,
हिम्मत करके लड़ना सीखो।
समय बड़ा बलवान रहा है,
साथ समय के चलना सीखो।
झूठ कभी दौड़ नहीं सकता,
सच के पथ पे चलना सीखो।
सच्चाई की होती है जय,
झूठों से मत डरना सीखो।
नदिया राह बनाती ख़ुद है,
पानी सा तुम बढ़ना सीखो।
आँधी, बारिश सब आने दो,
चट्टानों सा अड़ना सीखो।
औरों की तुम बातें छोड़ो,
ख़ुद को पहले पढ़ना सीखो।
तुम्हारा भी वक़्त आएगा,
बस थोड़ा सा सहना सीखो।
आना जाना चलता आया,
हाथ कभी न मलना सीखो।
जो आया है वो जाएगा,
धीरे-धीरे बढ़ना सीखो।
काली अँधेरी रातों को,
जुगनू सा बस जलना सीखो।
हो तूफ़ान भले ही क्यों न,
अड़ कर उनसे बढ़ना सीखो।
झूठ धरा पे बोझ बना है,
सच की ख़ातिर मरना सीखो,
कर्मों की नौका को लेकर,
भवसागर में तरना सीखो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर