डॉ॰ गीता नारायण - गुरुग्राम (हरियाणा)
श्राप यह स्वीकार - कविता - डॉ॰ गीता नारायण
शुक्रवार, अक्टूबर 22, 2021
कृष्ण ने कहा गंधारी से;
माता, श्राप यह स्वीकार।
ना लाना मन में कोई ग्लानि और आत्म-धिक्कार।
तुम्हारा श्राप यह स्वीकार।
यदुकुल में जब मचेगा हाहाकार
चहुँओर जब होगी चीख़ पुकार
मैं... नारायण... वासुदेव श्रीकृष्ण
भी कर ना पाऊँगा कोई चमत्कार!
तुम्हारा श्राप यह स्वीकार।
सत्य है
सत्ता का जब जनता से खो जाता सरोकार,
सिर पर चढ़कर नाचता शक्ति का अहंकार,
मन में बस जाते ना जाने कितने विषय विकार।
तब देश हो या परिवार...
होता महाभारत बारंबार।
तुम्हारा श्राप यह स्वीकार ।
माता, तुम्हारे भूशायी पुत्रों का मैं नहीं ज़िम्मेदार,
तुमने ही तो बाँधी थी आँखों पर पट्टी बेशुमार।
धृतराष्ट्र तो ख़ैर अंधे थे
पर जिस दिन तुम ने स्वेच्छा से अंधेपन को किया स्वीकार,
उस दिन क्या निश्चित नहीं हो गया था तुम्हारे पुत्रों का संहार?
फिर भी श्राप यह स्वीकार।
हे माता!
तुम्हारी निष्ठा तुम्हारे पति के प्रति थी...
तुमने उसे निभाया,
किसी की सिंहासन
तो किसी की राजा के प्रति थी
उन्होंने निभाया,
और द्रोपदी...
वह तो जनता थी
जिसे सब ने सताया।
मैं... वासुदेव कृष्ण
भला कैसे सहता यह तिरस्कार...!
फिर भी
श्राप यह स्वीकार।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर