भगवत पटेल 'मुल्क मंजरी' - जालौन (उत्तर प्रदेश)
ऐसा मैं नन्हा कलाम हूँ - बाल गीत - भगवत पटेल 'मुल्क मंजरी'
सोमवार, नवंबर 22, 2021
दुनियाँ मुझको याद करे ऐसा मैं नन्हा कलाम हूँ।
खेल, खिलौने, कन्चे, गेंद, मुझको लगते प्यारे।
फूलों के संग तितली रानी, भौरे कितने न्यारे।।
जगमग जगमग जुगनू, जैसे नभ में चाँद सितारे।
मेरे कोरे मन में उपजें, प्रश्न अनोखे सारे।।
खोज निकालूँ प्रश्नों के हल मैं ऐसा विराम हूँ।
दुनियाँ मुझको याद करे...
रोज सवेरे विद्यालय जाता गुरुजन मुझे पढ़ाते।
गिनती, ओलम और पहाड़े, मुझको ख़ूब रटाते।।
पेड़, फूल और पत्तों के मैं सुंदर चित्र बनाऊँ।
प्रकृति की प्यारी इस बगिया में सबको पास बुलाऊँ।।
नानक, बुद्ध और महावीर का मैं नन्हा पयाम हूँ।
दुनियाँ मुझको याद करे...
बच्चों के प्रिय नेहरु चाचा अच्छे लगते हैं।
बाल दिवस को हम सब मस्ती ख़ूब करते हैं।।
कलाम के सपनों के भारत में धूम मचाएँगें।
ज्ञान प्रकाश से तम को हम सब दूर भगाएँगे।।
विज्ञान, कला और संस्कृति का मैं ऐसा अयाम हूँ।
दुनियाँ मुझको याद करे...
"कौन बनेगा नन्हा कलाम" है वैज्ञानिक नवाचार।
नवंबर में शुरू हुआ लिए सपने पंख हज़ार।।
ज्ञान, विज्ञान के रहस्यों का है नया संसार।
जीवन को सीखने, का है वैज्ञानिक आधार।।
कलाम के विजन का ऐसा मैं सुंदर सलाम हूँ।।
दुनियाँ मुझको याद करे...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर