राजकुमार बृजवासी - फरीदाबाद (हरियाणा)
एक नज़र तू देखे अगर - कविता - राजकुमार बृजवासी
शुक्रवार, नवंबर 19, 2021
एक नज़र तू देखे अगर,
बेक़रार दिल को करार आ जाए।
मन में खिल उठे प्यार के सुमन,
सुनी पड़ी बगिया में बहार आ जाए।
एक नज़र तू...
किस बात का गिला है,
ये जो दर्द हमें मिला है,
तेरी रुसवाई खलती है हमें,
क्या यही वफ़ा का सिला है,
कुछ बताओ तो सही, आख़िर
किस बात का गिला है।
बिन तेरे सावन में भी पतझार आ जाए।
एक नज़र तू...
कैसी है बेरुख़ी किस बात का ग़म है,
पलकें भीगी सी है आँखें भी नम है,
ज़रा सी बात पे रूठ जाता मेरा सनम है,
ये मायूसी अच्छी नहीं चलो ये तो बता दो,
कैसी है बेरुख़ी किस बात का ग़म है?
दिल जलता है इस बेरुख़ी से,
ऐसा ना हो मादक बयार आ जाए।
एक नज़र तू...
अभी किनारा दूर है साथी,
सितम आँधियों का भरपूर है साथी,
दिल-ए-नादाँ बहुत मजबूर है साथी,
ढूँढ़ कर लाए सुकून कहाँ से?
अभी किनारा दूर है साथी।
सुनी ही रहेगी दिल की बगिया,
चाहे जितनी बहार आ जाए।
एक नज़र तू...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर