आदेश आर्य 'बसन्त' - पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)
ज्ञान की ज्योत - कविता - आदेश आर्य 'बसंत'
बुधवार, नवंबर 24, 2021
विजित हो रहा हूँ मैं ख़ुद,
उस कायरता से जो अंदर थी।
बाहर तो बस चंचलता थी,
अंदर विचारों की आँधी थी।
दिखलाना था ख़ुद का चेहरा ख़ुद को,
दर्पण में तो मेरी परछाई थी।
मुझको बहकाती मेरे ही बल से,
कैसी उसने ये ताक़त पाई थी।
आज यक़ीनन समझ यह गया,
जो मन में यह उल्लास जगा।
हारा नहीं था कदापि कभी भी,
शायद ख़ुद से ही ठगा गया।
लोग कदाचित सही बताते,
लेकिन सुध-बुध खोई थी।
या तो मैं निद्रा में था लीन,
या फिर क़िस्मत सोई थी।
ना थी परवाह कभी किसी की,
ना ख़ुद पर अभिमान किया।
ना मुझसे दिल गया दुखाया,
ना ही दुर्लभ काम किया।
सिमटी सी छोटी सी दुनिया,
जिसमे कुछ था ज्ञान समाया।
सवाल जवाब मैं ख़ुद ही था,
ख़ुद से ही मैं था भरमाया।
स्वप्न लोक के सागर से कब ना जाने,
अपनी नौका पार लगी।
विजित हो गया हूँ मैं ख़ुद शायद,
अंतर्मन में आज ज्ञान की ज्योत जगी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर