दर्द पलकों में छुपा लेते हैं - ग़ज़ल - ममता शर्मा 'अंचल'

अरकान : फ़ाइलातुन फ़यलातुन फ़ेलुन
तक़ती : 2122  1122  22

दर्द पलकों में छुपा लेते हैं,
आग सीने में दबा लेते हैं।

जिस्म ढकने को भले हों चिथड़े,
आबरू अपनी बचा लेते हैं।

भूख मिटती है कभी फाँकों से,
प्यास अश्कों से बुझा लेते हैं।

नहीं ख़ैरात से कोई रिश्ता,
सिर्फ़ मालिक की दुआ लेते है।

सर्द रातों में ठिठुरता तन जब,
रात को दिन-सा बिता लेते हैं।

कर्मवाले ये अनूठे इंसाँ,
पत्थरों को भी जगा लेते हैं।

कोई तो बात है 'अंचल' उनमें,
ख़ूब जीने का मज़ा लेते हैं।।

ममता शर्मा 'अंचल' - अलवर (राजस्थान)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos