प्रियंका चौधरी परलीका - नोहर, हनुमानगढ़ (राजस्थान)
दिसंबर - कविता - प्रियंका चौधरी परलीका
गुरुवार, दिसंबर 30, 2021
दिसंबर
सरपट भाग रहा है
अपनी मंज़िल की तरफ़
मैं रोकना चाहती हूँ
आवाज़ देना चाहती हूँ
कुछ दिन और बिताना चाहती हूँ
फिर भी वो
जाना चाहता है।
दिसंबर मेरे हाथ से
छूटता जा रहा है
जैसे
छूटता हैं
किसी प्रेमिका के हाथ से
प्रेमी का हाथ
किसी रोज़
अंतिम मुलाक़ात के बाद
अपने प्रेमी को
स्टेशन छोड़ने आई लड़की
कस कर पकड़े रखती है
अपने प्रेमी का हाथ।
तेज़ी से दौड़ती
ट्रेन
छूटा लेती है
प्रेमी का हाथ
लड़की के हाथ से।
ट्रेन की रफ़्तार के आगे
लड़की के हाथ की
मज़बूती
कमज़ोर पड़ जाती है।
लड़की को
छोड़ना पड़ता है
प्रेमी का हाथ
वक्त का तक़ाज़ा देखकर।
उसे पता होता हैं
अगले पल
इस हाथ में
किसी और का हाथ होगा
ठिक
उसी तरह
दिसंबर
सबकुछ जानते हुए
की
अगले पल
उसकी जगह
कोई और होगा
भाग रहा है।
किसी के लिए
शुभ
किसी के लिए अशुभ
सब के अपने अपने क़िस्से होंगे।
कोई इसे याद रखेगा
कोई भूल जाएगा।
पर मैं
इस शुभ, अशुभ
से दूर
रोकना चाहती हूँ
दिसंबर को
कुछ दिन और
करना चाहती हूँ
गुफ़्तगू
जी-भर कर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर