अवनीत कौर 'दीपाली सोढ़ी' - गुवाहाटी (असम)
एकांतवास - कविता - अवनीत कौर 'दीपाली सोढ़ी'
सोमवार, दिसंबर 20, 2021
दुनिया की इस भीड़ में इतनी मग्न कि
ख़ुद को समझना भूल गई
ख़ुद क्यों हूँ?
क्या हूँ?
हूँ भी या नहीं?
ख़ुद को निरखना भूल गई।
एक दिन यूँ ही समय मिला
न दुनिया थी
न घर था
न था परिवार
बस मैं मग्न थी
पर कुछ उदास भी
एकांतवास, मैं और बस मैं।
कुछ ख़ुशियों के पल याद आए
कुछ दुःख की घड़िया याद की
बीते वक्त में मैं क्या थी
उसकी तुलना आज से की
हर कड़ी को कड़ी के साथ
जोड़ती रही
मैं एकांतवास में।
बीता पल-पल
खाली लग रहा था,
आँखें भरी थीं आँसुओं की धारों से
इस एकांतवास ने
मुझे अहसास दिला दिया था
जीवन भी तो मेरा एक ही था,
क्यों औरों के लिए तबाह की?
उस एकात में सन्नाटा था
साथ ही हिचकियों का शोर था
वर्तमान की डोर पकड़
अतीत के मैं छोर चली
एकांत में बैठे हुए
इस ओर से उस ओर चली
मैं और मेरा एकांतवास।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर