नृपेंन्द्र शर्मा 'सागर' - मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
हौसला - कविता - नृपेंद्र शर्मा 'सागर'
सोमवार, दिसंबर 13, 2021
सुन पथिक तू रुक ना जाना,
मुश्किलों में झुक ना जाना।
हो परीक्षा कुछ भी चाहे,
तू ना अपना सर झुकाना।
हौसलों से जीत होगी,
पहले ख़ुद को आज़माना।
बिन लड़े कोई लड़ाई,
ना क़दम पीछे हटाना।
सींचना निज स्वेद से तन,
सुन पथिक तू बढ़ते जाना।
हो डगर कितनी कठिन भी,
तू क़दम आगे बढ़ना।
जब सफ़र तुझको डराए,
हौले से तू मुस्कुराना।
मंज़िल की हर मुश्किलों से,
हँसके तू आँखे मिलाना।
निश्चित तेरी जीत होगी,
मन से ना बस हार जाना।
थकना ना तू रुकना ना तू,
जीतकर ख़ुशियाँ मनाना।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर