अमरेश सिंह भदौरिया - रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
कोहरा - कविता - अमरेश सिंह भदौरिया
बुधवार, दिसंबर 29, 2021
कोहरा बहुत घना है।
कोहरा बहुत घना है।
दूर हुई सूरज से लाली,
रश्मियों ने ख़ामोशी पाली,
सर्द हुई मौसम की राते,
घोसले में पंछी घबराते,
जाड़े की ऋतुओं में दिन,
रातों का पर्याय बना है।
कोहरा बहुत घना है।
कोहरा बहुत घना है।
कुहासे में छिप गई बस्तियाँ,
काँपती ठिठुरन में अस्थियाँ,
सिकुड़न आई अँतड़ियों में,
अलाव जलते झोपड़ियों में,
झंझानिल आघात सहने को,
परदा द्वार तना है।
कोहरा बहुत घना है।
कोहरा बहुत घना है।
जीविका की टूटी आशाएँ,
ढकी धुंध में सभी दिशाएँ,
भूख से बच्चे ब्याकुल होते,
रोटी के सवाल पर रोते,
अभाव के संग जीवन जीना,
समाज में अभिशाप बना है।
कोहरा बहुत घना है।
कोहरा बहुत घना है।
खाई ज्यों-ज्यों बढ़ती जाती,
चौड़ाई भी रूप बढ़ाती,
निर्बल साँसों का क़हर जो टूटा,
समझो ज्वालामुखी है फूटा,
जब-जब भड़की है चिनगारी।
रूप उसका अंगार बना है।
कोहरा बहुत घना है।
कोहरा बहुत घना है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर