सुधीर श्रीवास्तव - बड़गाँव, गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
नव वर्ष: स्वागत और विदाई - कविता - सुधीर श्रीवास्तव
सोमवार, दिसंबर 27, 2021
आइए हँसी ख़ुशी
विदा करें दो हज़ार इक्कीस,
न ईर्ष्या द्वेष नफ़रत करें,
न कोई शिकवा शिकायत करें,
जो बीत गया उसे लौटा नहीं सकते
फिर जाते हुए मेहमान से
दुःखी होकर भी क्या पा सकते हैं?
बीती बातों को बिसार दो,
उत्साह से उसे विदा करो
तीन सौ पैंसठ दिन उसनें
जैसे भी हो साथ निभाया है,
वादा इतने ही दिन साथ निभाने का था
ईमानदारी से निभाया है।
अब लौटकर नहीं आएगा,
हमारी स्मृतियों से निकल भी नहीं पाएगा,
पर हमसे हमेशा के लिए दूर हो जायेगा।
लेकिन साथ निभाने के लिए
हमें अपना भाई दो हजार बाइस
फिर भी सौंप ही जाएगा।
दो हज़ार बाइस का खुले मन से
स्वागत, वंदन, अभिनंदन कीजिए,
इक्कीस की खीझ न बाइस पर निकालिए,
इक्कीस जैसा भी था अब जा ही रहा है,
बाइस अपनी नई ऊर्जा के साथ
365 दिन के लिए आ ही रहा है।
बस थोड़ा संयम रख
अपना रवैया बदलें,
दोष लगाने से अच्छा है
पहले ख़ुद में भी झाँक लें।
उत्साह उमंग या अतिरेक से बचें,
अपना और अपनों के साथ-साथ
समाज, राष्ट्र और संसार का भी
थोड़ा थोड़ा ही सही ख़्याल भी करें।
संयम, सद्भाव, सदाचार, प्रसन्नता संग
जाने वाले को विदा करें,
आने वाले का स्वागत करें।
2021 तुझे विदा देते हैं,
तुम्हारे जाने से मन भावुक हो रहा है
मगर आना जाना संसार की रीति है,
2020 गया था तब तुम आए थे,
अब तुम जा रहे हो तभी तो
हम 2022 के स्वागत में
फूल माला लिए सबके संग खड़े हैं।
बहुत ही प्रसन्न मन हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर