सुनील माहेश्वरी - दिल्ली
सफ़र ज़िंदगी का - कविता - सुनील माहेश्वरी
शुक्रवार, दिसंबर 24, 2021
सफ़र ज़िंदगी का,
थोड़ा कठिन होता है,
मगर समझने के लिए,
एक सबक़ होता है।
यात्राएँ तो एक जगह बदलाव है,
पर धूप से ओझल दिखती
यही तो एक छाँव है।
कभी नरमाई सी अंतरा,
कभी उठती वो हिलोर है,
तो कभी हो नीरव प्रतीत,
कभी चंचलता की डोर है।
पलायन वक्त कर गया,
हम अभी भी ख़ामोश हैं,
वो इंसानियत ना सीखे,
ये अदब नहीं ना आग़ोश है।
वक्त भी करवट ले रहा है,
अपनी क्रमिक रफ़्तार से,
मत कुंठित कर ख़्याल अपने,
जीवन के प्रतिकार से।
उन्मुक्त गगन के पंछी से,
कर थोड़ी पहचान ज़रा,
हौसलों से ऊँचे फिरे जगत में,
जैसे आभा संग टकराई धरा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर