ममता शर्मा 'अंचल' - अलवर (राजस्थान)
ग़ुस्सा है या प्यार आपका - ग़ज़ल - ममता शर्मा 'अंचल'
शुक्रवार, जनवरी 21, 2022
ग़ुस्सा है या प्यार आपका,
चुप क्यों है इज़हार आपका।
बहुत दिनों से उलझाए है,
अनजाना व्यवहार आपका।
रहता है दिल की आँखों में,
भोला सा रुख़सार आपका।
कर लेते हैं ऐसे ही हम,
जब चाहें दीदारआपका।
अजी आप भी यही कीजिए,
मानेंगे उपकार आपका।
हमने माना सदा हृदय से,
अपना सा संसार आपका।
है 'अंचल' के अहसासों में,
प्यार सदा उपहार आपका।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर