ख़्वाब - गीत - सिद्धार्थ गोरखपुरी

दिल-ओ-दिमाग़ में अनगिनत बहाने रखकर,
हम सो गए ख़्वाब को सिरहाने रखकर।

जब ख़्वाब दिमाग़ में आता है
पूरा होने को मचलाता है,
थोड़ा सा अभी वक्त लगेगा
मन भी ये बतलाता है।
नहीं सोना है अब ख़्वाब पुराने रखकर,
हम सो गए ख़्वाब को सिरहाने रखकर।

जब ख़्वाब मुकम्मल ना हो तो
क्या ख़्वाब देखना छोड़ दें हम,
ख़्वाबों से ही तो रिश्ता है मेरा
क्या ख़्वाब से रिश्ता तोड़ दें हम।
क्या करें ज़िंदगी के अबूझ तराने रखकर,
हम सो गए ख़्वाब को सिरहाने रखकर।

ये सिलसिला अब नया नहीं है
हर रोज़ रात भर चलता है,
सिरहाने से दिमाग़ में जाने को
मेरा हर ख़्वाब मचलता है।
पर क्या करें ख़्वाबों के ज़माने रखकर,
हम सो गए ख़्वाब को सिरहाने रखकर।

सिद्धार्थ गोरखपुरी - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos