प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
अंतःपीड़ा - कविता - प्रवीन 'पथिक'
शुक्रवार, जनवरी 14, 2022
मैं जानता हूँ;
तेरी असहमति कहीं न कहीं,
आँधी के पश्चात
होने वाली रिमझिम बारिश से है।
तेरी पलकों का झुकना,
दोपहर के सपने जैसे हैं।
तेरी मौन अभिव्यक्ति,
हृदय में उठते हज़ारों प्रश्नों की सस्वर अभिव्यक्ति है।
और तुम्हारी बातें,
बातों का संग्रह ही तो है।
सदियों से कराहती मेरी आकाँक्षाएँ,
राह ताक रही थीं;
अपने पूर्ण होने की आशा में।
अकस्मात!
तेरी एक बात,
धो गई मेरे सपनों को।
जिसे बड़े यत्नपूर्वक सजाया था।
पर, शायद तू नही जानती
सागर में उठता तूफ़ान,
मेघों की गर्जना,
बिजलियों का चमकना,
और बूँदों का बरसना;
कोई संयोग नहीं होता।
अपितु;
एक प्रेमी का दूसरे प्रेमी से,
की गई अस्वीकृति का परिणाम ही तो है।
जिसे वो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में,
शामिल कर लेता है।
हमेशा के लिए;
अपने प्रेम को जीवित रखने के लिए...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर