सिद्धार्थ गोरखपुरी - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
बता रहा है धुआँ - कविता - सिद्धार्थ गोरखपुरी
शुक्रवार, जनवरी 14, 2022
आदमी अंदर और बाहर उड़ा रहा है धुआँ,
तिल-तिल फेफड़ों को सड़ा रहा है धुआँ।
ऊपर जाना और ले जाना मेरी फ़ितरत है,
धूम्रपान करने वालों को बता रहा है धुआँ।
अपनी ज़िंदगी को ख़तरे में डाल रहे हो,
पहले तो यार तुम भी बाकमाल रहे हो।
न परिवार की चिंता है, न तुम्हे है ख़ुद की,
ख़ुद से कैसा बदला निकाल रहे हो।
वो कहीं का न हुआ जिसका मैं हुआ,
धूम्रपान करने वालों को बता रहा है धुआँ।
अपनी ज़िंदगी के दिन ऐसे जाया न करो,
अपने फेफड़ों को धुँए से तड़पाया न करो।
माना के ये लत बहुत ज़्यादा ग़लत है,
कश ज़रूरी है ये ख़ुद को बताया न करो।
आदमी खोद लेता है अपने मौत का कुआँ,
धूम्रपान करने वालों को बता रहा है धुआँ।
यह सिगरेट नहीं, एक मीठा ज़हर है,
होता इसका आहिस्ता-आहिस्ता असर है।
तुम ख़ुद के साथ अपने परिवार की ज़िंदगी पी रहे हो,
तुम, तुम्हारा परिवार सब के सब बेख़बर हैं।
तुम खेल रहे हो सबकी ज़िंदगी पर जुआ,
धूम्रपान करने वालों को बता रहा है धुआँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर