इतिहास बदलना होगा - कविता - मयंक द्विवेदी
शुक्रवार, जनवरी 28, 2022
कर्म रथ पर आरूढ़ हो, फिर नया सवेरा आएगा,
जाग उठेगी क़िस्मत तेरी, सूर्य उदित हो जाएगा।
दर्द सहे है तुमने कितने, कितनी रातें जागे हो,
सपने देखे है तुमने, उन सपनों का क्या होगा।
बीच राह में जो बैठ गया, बैठा ही रह जाएगा,
तेरा हर सुन्दर सपना, सपना ही बन रह जाएगा।
लाख ताने सुने तुमने, अपमानों को भी पीया है,
कब तक यूँ ही पड़े रहोगे, अब तक यूँ ही जीया है।
उठ जाग उठो अब कमर कसो, दिन ये फिर ना आएगा,
अब भी तुम ना उठ पाए, इतिहास निगल ही जाएगा।
गुम न कही अब तुम हो जाओ अन्धेरे गलियारों में,
लाखों आए और चले गए, इतिहासों के पन्नों में।
लक्ष्य बनाओं अर्जुन जैसा, तीर वही भेदन होगा,
चाहे आए बाधाए भी, समूल नष्ट करना होगा।
त्याग, संकल्प समर्पण से, सभी संभव हो जाएगा,
सागर पृथ्वी पर्वत तो क्या, अम्बर भी झुक जाएगा।
तु चाहे बने हाड मांस ही, वज्र दधीचि का होगा,
मिसाले जब भी दी जाएगी यशोगान तब तब होगा।
उठा जगा पुरुषार्थ को अब तुझकों ही चलना होगा,
इतिहासों के पन्नों में नाम तुझे ही लिखना होगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर