महेंद्र सिंह कटारिया 'विजेता' - गुहाला, सीकर (राजस्थान)
करुणा - कविता - महेन्द्र सिंह कटारिया 'विजेता'
सोमवार, जनवरी 10, 2022
जब देखूँ उसकी दारुण दशा,
हृदय में करुणा भर आती है।
हमदर्दी वश रहा नहीं जाता,
सदा उसकी फ़िक्र सताती है।
फटी बंडी टूटी चप्पलों में,
सर्दी गरमी सब सहता है।
मन मौसकर रहता सदा,
कुछ ना किसी को कहता है।
जानें क्यों आँखें कतराती है,
जब देखूँ उसकी दारुण दशा ...
दो वक्त सादा खाकर भी,
स्वाभिमान से वह जीता है।
छल-कपट से दूर रहकर भी,
जीवन ना उसका रीता है।
यह देख दीनता भी शरमाती है,
जब देखूँ उसकी दारुण दशा ...
राष्ट्र धर्म की बातें करते,
सब झूठी आहें भरते है।
है फ़िक्रमंद इनका भी कोई,
तो फुटपाथ पर क्यों मरते है।
देख दीन दशा आँखें पथराती है,
जब देखूँ उसकी दारुण दशा ...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर